Advertisement

प्रवरण वेतनमान की मांग को लेकर सेवानिवृत शिक्षकों ने खोला मोर्चा

कटिहार। प्रवरण वेतनमान की मांग को लेकर सेवानिवृत प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले सेवानिवृत शिक्षकों ने डीपीओ स्थापना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक तेजनारायण आचार्य ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए रमण कुमार ने कहा कि प्रवरण वेतनमान के ग्रेडेशन लिस्ट का अनुमोदन महज एक बैठक के कारण लंबित है। इसके लिए वर्षों से शिक्षक प्रवरण वेतनमान की मांग को लेकर कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि अगर चार जून तक प्रोन्नति नहीं दी जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर सेवानिवृत शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन के बाद आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे सेवानिवृत शिक्षक मौजूद थे। सेवानिवृत शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जल्द ही प्रोन्नति समिति की बैठक कर वरीयता सूची प्रकाशन की दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया है। लेकिन शिक्षकों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर अब्दुल सत्तार सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news