Advertisement

मदरसे की परीक्षा में जमकर हुआ नकल, गाइड निकाल लिखती रही छात्राएं

गया. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित फोकानिया और मौलवी की परीक्षा में गया में आज जमकर नकल हुआ। इस दौरान परीक्षा सेंटर में छात्राएं जमकर नकल करती हुई दिखी। कोई गेस पेपर और गाइड से तो कोई चिट पुर्जा निकालकर लिख रही थी। गया में चार सेंटर बनाया गया है। फोकानिया में 1386 और मौलवी में 618 परीक्षार्थी शामिल हुए।छात्राओं में नहीं था कोई डर...
गया के काशमी हाई स्कूल के अंदर चल रही परीक्षा का नजारा ही कुछ और था। एक बेंच पर 3 से 4 परीक्षार्थी परीक्षा देते दिखी तो कुछ छात्रा अपने पीछे से तो कुछ बगल के छात्रा से कॉपी करती दिखी। शिक्षक के सामने ही छात्राएं नकल कर रही थी। महिला टीचर नहीं होने के कारण पुरूष शिक्षक भी जांच करने में परहेज कर रहे थे, लेकिन बाद में वह छात्राओं से पुर्जा और गेस पेपर छीना।

UPTET news