Advertisement

समान काम , समान वेतन : जीपीओ से नहीं भेजे गए पत्र और पार्सल


पटना। समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग को लेकर पटना प्रमंडल के सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। डाककर्मी जीपीओ परिसर में पूरे दिन मुख्य डाकघर के समक्ष प्रदर्शन करते रहे।
ग्रामीण डाक सेवकों के हड़ताल के कारण जीपीओ से कोई भी पत्र अथवा पार्सल का उठाव नहीं हो सका। ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल के कारण शहर के अधिकांश डाकघरों में पत्र व पार्सल का वितरण नहीं हो सका।
इस बाबत प्रमंडलीय सचिव ब्रज किशोर शर्मा ने बताया कि एक ओर बांकीपुर मुख्य डाकघर के वरीय डाक अधीक्षक ने ग्रामीण डाक सेवकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक अप्रैल से ही नियमित डाककर्मियों की तर्ज पर वेतन देने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर, जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर ने ग्रामीण डाकसेवकों को नियमित डाककर्मियों की भांति वेतन देने से इनकार कर दिया। इस बात से ग्रामीण डाकसेवकों में काफी रोष है। आधे डाककर्मियों को समान वेतन देने की घोषणा कर दी गई है, जबकि आधे कर्मियों को दूसरे प्रभारी अधिकारी ने समान वेतन देने से इनकार कर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों के ही भरोसे शहर में चिट्ठियां बांटी जा रही हैं। सोमवार से शहर के अधिसंख्य डाकघरों से पत्र का वितरण नहीं हो पा रहा है। सारे डाककर्मी हड़ताल पर हैं।

UPTET news