Advertisement

समान काम , समान वेतन : माध्यमिक शिक्षकों का सत्याग्रह जारी

जमुई। सबकी शिक्षा एक समान, सबका वेतन एक समान की मांग के साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का शिक्षा सत्याग्रह तीसरे दिन भी जारी रहा। शहर के कचहरी चौक स्थित स्व. अभय ¨सह स्मारक स्थल पर माध्यमिक शिक्षक शिक्षा सत्याग्रह पर बैठे रहे। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

इस दौरान वक्ताओं ने राज्य सरकार पर शिक्षकों के हितों की अनदेखी करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण सूबे के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। पहली कक्षा से लेकर आठवीं तथा मैट्रिक व इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन बाधित है लेकिन सरकार शिक्षकों के हित की बात सुनना पसंद नहीं करती। शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार राय ने की। मौके पर जिलाध्यक्ष रामपुकार ¨सह, जिला सचिव रत्नेश्वर शर्मा, शिवनारायण प्रसाद, मदन प्रसाद ¨सह, जितेन्द्र कुमार ¨सह आदि उपस्थित थे।

UPTET news