Advertisement

समान कार्य समान वेतन को होमगार्ड का धरना

छपरा। बिहार गृहरक्षावाहिनी स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर सारण जिला के होम गार्ड के जवान शुक्रवार को 12वें दिन भी डीएम कार्यालय के समक्ष धरना पर डटे रहे। धरना दे रहे होमगार्ड के जवान समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं।
होमगार्ड के जिला सचिव सुग्रीव राय ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिलानाथ ¨सह, दुर्योधन पंडित, मणिशंकर तिवारी, नागेन्द्र राय, उपेन्द्र प्रसाद यादव, नवल किशोर ¨सह, शंकर राय, लोकनाथ राय, नागेन्द्र राय, कौशल किशोर ¨सह, रामदेव महतो, राजकुमार ¨सह सहित कई जवान शामिल थे।

UPTET news