Advertisement

पदोन्नति के लिए DEO और DPO को बनाया बंधक

प्रोन्नति के लिए तीन शिक्षक संघों के नेताओं और शिक्षकों ने डीईओ, डीपीओ और पीओ को उनके कार्यालय में बंधक बनाए रखा। शिक्षकों का आरोप था कि डीईओ जानबूझ का प्रोन्नति को टाल रहे हैं। इससे पहले शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए दूसरे दिन गुरुवार को दिनभर चली मैराथन बैठक बेनतीजा रही।

बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन पर कोई फैसला नहीं हुआ वहीं देर रात मिली सूचना के अनुसार सकारात्मक वार्ता होने के बाद डीईओ, डीपीओ और पीओ को मुक्त कर दिया गया।
प्रमोशन की प्रत्याशा शिक्षक संघ के नेता और शिक्षक डीईओ कार्यालय में रात नौ बजे तक बैठे रहे। इसके बाद डीईओ फूल बाबू चौधरी और डीपीओ स्थापना संजय कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद विश्वास को बंधक बना लिया। शिक्षकों डीईओ कार्यालय के सारे गेट बंद कर दिए और तीनों अधिकारियों को कमरे में प्रोन्नति काम करने को कहा।
तीनों अधिकारी देर रात तक कमरे में ही कागजों पर साइन करते रहे। शिक्षक नेता राणा कुमार झा, शेखर गुप्ता और श्यामनंदन सिंह ने कहा कि प्रोन्नति की नियमावली 940 के तहत तीन सदस्य अगर प्रोन्नति के कागज पर हस्ताक्षर कर दें तो वह मान्य हो जाती है। डीईओ जानबूझ कर प्रशासन के दो सदस्यों के हस्ताक्षर कराने की बात का बहाना कर रहे हैं। बंधक से पहले डीईओ कोषागार पदाधिकारी और वरीय उपसमाहर्ता दीपू कुमार के घर कागजों पर हस्ताक्षर कराने गए लेकिन वह वहां नहीं मिले।
मिला था आश्वासन
करीब 400 शिक्षकों के प्रमोशन और ग्रेड पे बढ़ाने के लिए बुधवार को प्रोन्नति समिति की बैठक होनी थी। लेकिन समिति के एक सदस्य एडीएम दीपू कुमार के नहीं आने से प्रो्न्तित समिति की बैठक पूरी नहीं हो सकी थी।
प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी:
डीईओ डीईओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। समिति के दो और सदस्य बैठक में नहीं आए थे। शुक्रवार को वह भी सारे दस्तावेज देख लेंगे उसके बाद सूची जारी कर दी जाएगी। 
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news