Advertisement

शिक्षकों ने फूंका डीईओ का पुतला

जमुई। डीईओ जमुई के द्वारा टेट पास शिक्षकों को निजी संस्थान से दो वर्षीय प्रशिक्षण करने के लिए दिया गया सवैतनिक अवकाश रद किए जाने के बाद शिक्षकों ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में टेट पास शिक्षकों ने जमुई बीएड कालेज में जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला फूंका।
उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सवैतनिक अवकाश को रद करने के निर्णय को वापस लेने की माग की। इसके पहले सोमवार की रात जिला शिक्षा भवन में शिक्षकों और डीईओ के बीच वार्ता हुई जो विफल रही । वार्ता में संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने डीईओ से लिखित आग्रह किया कि महामहिम राज्यपाल व सरकार के आदेश अधिसूचना से प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला सवैतनिक अवकाश को रद किए जाने के आदेश को शिक्षक हित में तत्काल वापस ले लिया जाय। लेकिन सहमति नहीं बनने से शिक्षकों ने नाराजगी जताई। चरणबद्ध आदोलन करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार के आदेश के ही जमुई डीईओ के द्वारा अपने ही लिखित आदेश को रद किया है। इसलिए डीईओ जमुई पर उनके इस निरंकुश आदेश के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में मुकदमा किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के राजीव वर्णवाल, प्रीतम कुमार, सतीश कुमार, विश्वजीत मेहता, प्रवेश कुमार, मुकेश दागी, संजय कुमार, राजेश कुमार, प्रेम कुमार अम्बर, कुंदन कुमार, श्रवण कुमार, राधिका रंजन, अमरजीत राम, रवि कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news