Advertisement

420 शिक्षकों के प्रोन्नति का रास्ता साफ

नालंदा। काफी दिनों से प्रधानाध्यापकों की प्रोन्नति को लेकर चल रही अटकलो का अब रास्ता साफ हो गया है। बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चन्द्र ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद तकरीबन 420 शिक्षकों को एचएम की प्रोन्नति मिलना तय मानी जा रही है।
डीईओ ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्रोन्नति को लेकर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के बीच चल रही मध्यस्थता के बाद यह मामला साफ हो गया है। बुधवार को वरीय उप समाहर्ता राम बाबू व रविन्द्र कुमार के साथ आयोजित बैठक के बाद प्रोन्नत किए गए सभी शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों पर किसी तरह की आपत्ति नहीं है उनका प्रोन्नति कर दिया गया है। बता दें कि करीब एक माह पहले प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों ने जिला शिक्षा कार्यालय में प्रोन्नति को लेकर कई दिनों तक धरना व आमरण अनशन किया था। वरीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अनशन समाप्त किया था। हालांकि यह प्रोन्नति का मामला 15 दिन पहले ही स्पष्ट हो जाता लेकिन प्रोन्नति में किसी तरह की गड़बड़ी न हो तथा पूरी पारदर्शिता के साथ करने के लिए वरीय पदाधिकारियों ने समय लिया था। अब सभी तरह की जांच के बाद शिक्षा विभाग से फीडबैक लेने के बाद इस मामले पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है।
कहते हैं अधिकारी
बुधवार को वरीय पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सभी बिन्दुओं पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार प्रोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। बैठक में 24 वर्षा एसीपी पर भी चर्चा होगी। यह मामला भी काफी दिनों से लंबित था जिसका निष्पादन किया जाएगा।
योगेश चन्द्र ¨सह

जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news