Advertisement

देर से आने का कारण पूछा तो निकाल दिया चाकू

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना अंतर्गत बैरिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापक पर शिक्षक ने चाकू से हमला करने का प्रयास किया। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस पहुंची। प्रधानाध्यापक प्रतिभा कुमारी ने लिखित शिकायत की।

सोमवार को आरोपी शिक्षक विलंब से स्कूल में पहुंचे। कारण पूछने पर आक्रोशित हो गए। प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक के बीच नोकझोंक होने लगी। इसी बीच वह कमर से चाकू निकालकर जान मारने की नीयत से दौड़ा लिया। लेकिन सफल नहीं हो सके। सहायक शिक्षक नूतन रानी , दिनेश नारायण सहनी ने विरोध किया। थाने में शिकायत में कहा गया है कि जिला परिषद नियोजित माध्यमिक शिक्षक मो. सरवर नवाज नेजामी आए दिन विलंब से आते हैं। साथ ही वर्ग में छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। उधर, नियोजित शिक्षक मो. सरवर नवाज नेजामी के भाई ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।
-------------
चाकू निकालने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र नारायण कंठ ने कहा कि दोषी शिक्षक पर कार्रवाई होगी। घटना की जानकारी मिली है। एचएम से लिखित शिकायत मांगी गई है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news