Advertisement

महिनों से नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने अधिकारियों को बनाया बंधक

छपरा। छपरा जिले में महिनों से वेतन नहीं मिलने के कारण यहां के शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझने को मजबूर हो रहे हैं। इससे नाराज शिक्षकों ने डीइओ अवधेश बिहारी, डीपीओ स्थापना दिलीप सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को कार्यालय में ताला जड़ कर बंधक बना लिया और नारेबाजी करने लगे।


अधिकारी डीआरडीए सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न कर लौटे ही थे कि शिक्षकों ने उनके कार्यालय में घुसते ही ग्रिल बंद कर ताला जड़ दिया। अधिकारियों का समझाने-बुझाने का तमाम प्रयास विफल रहा और अधिकारी करीब तीन घंटे से भी ज्यादा बंद रहे।

गौरतलब हो कि एक तरफ सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी बार-बार शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर तमाम आदेश जारी कर रहे है। कहा जा रहा है कि किसी भी स्थिति में शिक्षकों का वेतन भुगतान में विलंब न हो बावजूद इसके दो डीइओ के विवाद में सारण में शिक्षकों को चार माह का वेतन नहीं मिला।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news