Advertisement

नियोजित शिक्षकों की फीकी रह गयी ईद

मुंगेर : इस बार जिले के नियोजित शिक्षकों की ईद वेतन के अभाव में पूरी तरह फीकी रह गयी़   पिछले तीन महीने से शिक्षक आंखें बिछाये वेतन का राह ताक रहे थे कि ईद के पहले एक साथ बड़ी राशि मिलेगी़  जिससे अपने परिवार के साथ पूरी खुशी से त्योहार मनायेंगे़  किंतु शिक्षा विभाग ने इन नियोजित शिक्षकों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया़   अंतत: इन गुरु जी को वेतन नहीं मिला और इनके परिवार की ईद फीकी रही.

नियमित को वेतन, नियोजित को इंतजार . मालूम हो कि जिले भर में जितने भी नियमित शिक्षक थे, उन्हें ईद के पूर्व ही तीन महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया़  किंतु नियोजित शिक्षक वेतन का इंतजार करते रह गये़   वे अपने बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों को वेतन मिलते ही नये-नये कपड़े व अन्य सामग्री खरीद देने का दिलासा देते रह गये़   नियमित शिक्षकों ने जैसे-तैसे ईद का त्योहार मनायी. किंतु यह मलाल रह गया कि वे इस त्योहार पर अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर नहीं कर पाये़
गुरु जी ने सुनाया अपना दर्द . उर्दू मध्य विद्यालय नौवागढ़ी के शिक्षक इकबाल हसन ने बताया कि ईद जैसे त्योहार पर भी उन्हें वेतन नहीं मिलने से काफी नाराजगी है़  उर्दू मध्य विद्यालय बाकरपुर के शिक्षक मो. परवेज आलम ने बताया कि पिछले तीन महीने से वे वेतन का इंतजार कर रहे थे़   मध्य विद्यालय सुजावलपुर के शिक्षक मो फिरोज ने कहा कि त्योहारों के मौके पर भी वेतन नहीं मिलने से वे काफी आहत हैं. उर्दू मध्य विद्यालय मिर्जापुर बरदह के शिक्षक मो कमर ने बताया कि  ऐसे मौके पर वेतन नहीं मिलने से वे काफी दुखी हैं. प्राथमिक विद्यालय सलीमपुर के शिक्षक अमीन इकबाल ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण वे अपने बच्चों को मनपसंद कपड़े नहीं दिला पाये और न ही ईद की तैयारी ही कर पाये़
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news