पटना. हर
हफ्ते छात्रों का टेस्ट लें. टेस्ट में बच्चे फेल कर जायें ताे उन्हें
पढ़ायें. फिर एक हफ्ते बाद टेस्ट लें. टेस्ट लेेने की यह प्रक्रिया तब तक
किया जाये, जब तक की छात्रों का बेसिक मजबूत न हो जाये. शिक्षा विभाग के
निर्देश पर तमाम सरकारी स्कूलों को यह आदेश दिया गया है. क्वालिटी एजुकेशन
को बढ़ावा देने के लिए जारी इस निर्देश में कहा गया है कि हर विषय के
शिक्षक अपने क्लास में हर सप्ताह टेस्ट लेंगे. क्लास में जो भी शिक्षक
पढ़ायेंगे, उसे छात्र पूरी तरह समझे कि नहीं, इसके लिए टेस्ट लिया जायेगा.
टेस्ट में अगर छात्र फेल कर जाते हैं तो उन्हें फिर उसी चीज को पढ़ाया
जायेगा. छात्रों का रिजल्ट बेहतर हो, इसकी पूरी जिम्मेवारी शिक्षक की
होगी.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates