Advertisement

दिनारा की 22 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी

रोहतास। निगरानी जांच के लिए नियोजित शिक्षकों की फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने वाले दिनारा प्रखंड के सभी पंचायत नियोजन इकाई पर बीईओ रामजी राय ने मंगलवार को विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया ।
प्राथमिकी दिनारा, नटवार व भानस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है। जबकि कई बीईओ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मंगलवार की देर शाम तक मजबून को अंतिम रूप देने में व्यस्त रहे। वही कई इकाई प्राथमिकी की कार्रवाई से बचने के लिए अंतिम दिन नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों से संबंधित फोल्डर जमा करने का कार्य भी किया।
दिनारा बीईओ ने बताया कि दिनारा में 14, नटवार में 5 व भानस ओपी में चार नियोजन इकाई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। जिसकी सूचना डीईओ व अन्य अधिकारियों को भी दे दी गई है। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में कुछ आवश्यक कागजात की मांग की गई है। कागजात उपलब्ध होते ही एफआईआर की कार्रवाई पूरी की जाएगी। वहीं सासाराम के बीईओ भीम ¨सह ने प्रखंड के मोकर, मुरादाबाद, महद्दीगंज पंचायत नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज कराने संबंधी मजबून को अंतिम रूप देने में देर शाम तक जुटे रहे। चेनारी के सभी व अकोढ़ीगोला के आठ नियोजन इकाई पर प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी प्रक्रिया को वहां के बीईओ द्वारा मूर्त रूप दे दी गई थी। जबकि नोखा, कोचस सहित अन्य प्रखंडों में फोल्डर जमा करने का कार्य इकाईयों द्वारा किया गया। इन प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारियों की मानें तो फोल्डर जमा नहीं करने वाले इकाई की नए सिरे से सूची बनाई जा रही है। उसके बाद उन पर प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी।  

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news