दो दिनों में पुस्तकालय अध्यक्षों के सर्टिफिकेट व आवेदन की कॉपी देने का निर्देश
पटना : फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल कई और शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है. 16 से 29 जुलाई तक दिये गये डेडलाइन में 530 से ज्यादा शिक्षकों ने इस्तीफा दिया. इसमें हाइ व प्लस टू स्कूलों के करीब 58 और प्रारंभिक स्कूलों के 472 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
इसका खुलासा सोमवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में हुआ. अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपी. अब शिक्षा विभाग उस रिपोर्ट के आधार पर आंकड़ा जुटाने में लगा कि कितने शिक्षकों ने अब तक इस्तीफा दिया.
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर जिसने भी पुस्तकालय अध्यक्ष नियुक्त हैं उनके प्रमाण पत्रों और आवेदन पत्र की प्रति निगरानी को उपलब्ध करा दें, ताकि उसकी जांच की जा सके. इसके बाद माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच प्रक्रिया शुरू होगी और यह पूरी होने के बाद प्रारंभिक स्कूलों के सर्टिफिकेट की जांच होगी.
पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने 24 जून से नौ जुलाई तक पहला डेडलाइन दिया था. इसमें हाइ व प्लस टू स्कूलों के 39 शिक्षक व तीन पुस्तकालय अध्यक्षों ने इस्तीफा दिया था, जबकि प्रारंभिक स्कूल में फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल 1229 शिक्षकों ने त्याग पत्र दिया था. इसके बाद पटना हाइकोर्ट ने एक बार मौका देने का निर्णय लिया. 16 से 29 जुलाई तक फिर से इस्तीफा देने का मौका दिया गया. इसमें अब तक आये आंकड़ों के अनुसार 530 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है.
इसमें व प्लस टू स्कूलों के करीब 58 और प्रारंभिक स्कूलों के 472 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. इसके आंकड़े शिक्षा विभाग अंतिम रूप से जोड़ रहा है. उम्मीद है कि इसमें कुछ और बढ़ोतरी हो सकती है.
माध्यमिक शिक्षा के अवकाश रक्षित पदाधिकारी अजीत कुमार और प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक अरुण शर्मा ने अधिकारियों को लाइब्रेरियन और उसके बाद माध्यमिक व प्रारंभिक स्कूलों के सर्टिफिकेट जांच में निगरानी को सहयोग देने का निर्देश दिया.
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details