Advertisement

BIHAR के 2400 शिक्षक होंगे ARREST : फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी लेने वाले हजारों TEACHERS की गिरफ्तारी का आदेश..

Patna:-बिहार मे फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी लेने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ गई है...अब तक एफआईआर में आरोपी बनाये गये करीब 24 सौ शिक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा..इसके लिए जांच कर रही निगरानी विभाग ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर अऩुरोध किया है और इसके साथ ही सभी जिलों के एसपी को यह आदेश दिया गया है कि आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी कर विभाग को तुरंत सूचित करे.

बताते चलें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर निगरानी विभाग की टीम बिहार मे फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ जाचं कर रही है.इस जांच मे राज्य के सभी जिलों में गड़बड़ी मिली है.अब तक निगरानी विभाग ने कुल 1194 fir करवाई है जिसमें 2401 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नामजद आरोपी बनाया गया है.जबकि अभी भी बोर्ड और विश्वविद्यालय के स्तर से 2 लाख से अधिक शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच लंबित है.इस जांच के पूरी होने के बाद निगरानी कई और एफआईआर कर सकती है.

वहीं फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को जेल जाने के साथ ही उनकी नौकरी भी जाएगी..शिक्षा विभाग इन्हें बर्खास्त भी किया जाना है.कई शिक्षकों की बर्खास्तगी हो भी चुकी है और बाकी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है.T


ags : bihar teacher vacancy 2022 online apply,bihar teacher vacancy apply online,bihar teacher news today,bihar primary teacher vacancy 2022,bihar teacher vacancy 2022 in hindi,bihar teacher vacancy sarkari result,बिहार शिक्षक बहाली 2022 official website,बिहार प्राइमरी टीचर

UPTET news