Advertisement

बिहार में होगी 1 लाख 29 हजार शिक्षकों की बहाली, सबसे ज्यादा रिक्तियां मधुबनी और समस्तीपुर में

 बिहार में 1 लाख 29 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है। हरेक जिले से शिक्षा विभाग को जिलेवार तरीके से रिक्तियों की संख्या भेजी गई है। इसमें सबसे ज्यादा मधुबनी और समस्तीपुर में शिक्षकों की बहाली होनी है। जबकि सबसे कम शिक्षकों के खाली पद 274 लखीसराय जिले में।

किस जिले में कितनी रिक्ति: 

पटना-2679, अररिया-2179, अरवल-399, औरंगाबाद-6517, बांका-1621, बेगूसराय-7669, भागलपुर-1866, भोजपुर-1843, बक्सर-1279, दरभंगा-5962, पूर्वी चंपारण-2413, गया-4538, गोपालगंज-502, जमुई-3598, जहानाबाद-554।

कैमूर-2377, कटिहार-4053, खगड़िया-3488, किशनगंज-4052, मधेपुरा-2117, मुंगेर-1448, मुजफ्फरपुर-3987, नालंदा-4907, नवादा-3535, पूर्णिया-8879, रोहतास-3170।

समस्तीपुर-8997, सारण-4245, शेखपुरा-1512, सहरसा-3263, शिवहर-1520, सीतामढ़ी-1254, सिवान-3553, सुपौल-4183, वैशाली-1656, पश्चिम चंपारण-3704।


UPTET news