बिहार में छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत विशेष राउंड की काउंसेलिंग में चयनित हुए 972 अभ्यार्थियों को 15 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटे जाने की योजना है. शिक्षा विभाग इस मामले में सभी जिलों के डीइओ के साथ बैठक करने जा रहा है.
तीसरे राउंड में कुल 2188 पदों के लिए काउंसेलिंग आयोजित की गयी थी. विशेष राउंड की काउंसेलिंग में चयनित अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच नौ अप्रैल तक किये जाने के आदेश दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग जल्द ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आगे की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा.नियुक्ति पत्र नौ से 15 अप्रैल के बीच बांटने की योजना
सात मार्च को स्थानीय प्राधि कार चुनावों के मद्दनेजर आचार संहिता भी अप्रभावी हो जायेगी. इसलिए नियुक्ति पत्र नौ से 15 अप्रैल के बीच बांटने की योजना है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दरभंगा, समस्तीपुर और मधेपुरा में विभिन्न वजहों से तीसरे राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया नहीं की जा सकी है. तीसरे राउंड की काउंसेलिंग 14,15 और 16 मार्च को आयोजित की गयी थी. इसमें क्रमश: 242,265 और 465 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
प्रधान शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल होने की अब जगी आस
पटना. टीइटी शिक्षकों में एक बार फिर से प्रधान शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल होने की आस जगी है. प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञप्ति निकाला है. इसमें आठ साल सेवा की बाध्यता का नियम रखा गया है, उसमें भी नियुक्ति तिथि या प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि दोनों में जो हो. इससे कक्षा पहली से पांचवीं में कार्यरत बेसिक शिक्षक इससे वंचित हो रहे हैं.