Advertisement

शिक्षकों के प्रति सरकार की तानाशाही रवैया बर्दाश्त नहीं

 कटिहार। शिक्षकों को बोरा बेचने के आदेश को निरस्त हो साथ ही शिक्षक तमीजुद्दीन की निलम्बन वापसी की मांग के साथ राजद के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने सरकार पर शिक्षकों के प्रति तानाशाही व्यवहार करने का आरोप लगाया

है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निदेशक मध्याह्न भोजन योजना सतीशचन्द्र द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को जुलाई 2021 के माध्यम से निर्देश दिया गया था कि मध्याह्न भोजन वाले बोरों को दस रुपये प्रति बोरा बेचकर प्राप्त होनेवाली राशि को सरकारी कोष में जमा करें। साथ ही यह भी आदेश दिया गया था कि जो शिक्षक बोरा नहीं बेचेंगे उनका वेतन रोक दिया जायेगा। जिसके आलोक में कदवा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कांताडीह के प्रधान शिक्षक निदेश का पालन करते हुए बोरा बेच रहा तो पंचायत सचिव भोगांव प्रखंड कदवा द्वारा बोरा बेचने के अपराध एवं शिक्षक द्वारा बिहार सरकार की छवि खराब करने का आरोप मढ़कर निलम्बित कर दिया गया। आदेश पालन नहीं करने पर वेतन रेाकने का तुगलगी फरमान से शिक्षक पेशोपेश की स्थिति में हैं।

UPTET news