Random-Post

शिक्षकों जुलाई महीने से 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ

 रघुनाथपुर। प्रखंड के शिक्षकों जुलाई महीने से 3 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। बीईओ डॉ. राजकुमारी ने प्रखंडाधीन शिक्षक/शिक्षिकाओं को सूचित करते हुए अपने सेवापुस्तिका में वेतन वृद्धि की प्रविष्टि कराकर उसे

धनात्मक सूची अंकित करने का निर्देश दिया है। बीईओ ने स्पष्ट कर दिया है कि जिनके सेवापुस्तिका में वेतन वृद्धि की प्रविष्टि नहीं होगी, उनका वेतन पूर्ववत ही मिलेगा। इसके लिए शिक्षक स्वंय जिम्मेवार होंगे। बीईओ ने नवादा के सीआरसीसी श्यामू कुमार शर्मा को शिक्षकों के सेवापुस्तिका में प्रविष्टि की गई वेतन वृद्धि की सत्यता व दक्षता परीक्षा उर्तीणता की प्रविष्टि की सत्यता की जांच करने को कहा है। शिक्षक राकेश बैठा को इसके अवलोकन की जिम्मेदारी दी गयी है। सीआरसीसी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के इस वेतन वृद्धि से वेतन में साढ़े आठ सौ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो जाएगी।

Recent Articles