Advertisement

चंदन ने कहा:अतिथि शिक्षकों में जगी आशा की किरण

 बिहार के विश्वविद्यालयों/कॉलेजों के अतिथि सहायक प्राध्यापकों का सेवा विस्तार 65 वर्ष व 50000 प्रति माह वेतनमान के लिए आशा की एक किरण जगी है। 18 जनवरी को राज्यपाल सचिवालय द्वारा अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा विस्तार को लेकर दिए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए पूर्णिया विवि के वीसी से अनुरोध किया है कि उचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए बिहार राज्य अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ पूर्णिया विवि इकाई के अध्यक्ष चंदन सिंह को और सचिवालय को जल्द से जल्द अवगत कराने की कृपा की जाए।

कुलाधिपति द्वारा तुरंत संज्ञान में लेने को लेकर सभी अतिथि सहायक प्राध्यापकों मे खुशी है। बता दें चंदन द्वारा कुलाधिपति को बिहार के विवि/कॉलेजों में यूजीसी मापदंड के अनुसार स्वीकृत पद पर नियुक्त अतिथि सहायक प्राध्यापकों की सेवा विस्तार 65 वर्ष करने व स्वीकृत पदों पर नियुक्त पदों को छोड़कर शेष रिक्त पदों पर, बिहार राज्य विवि सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित पदों पर बहाली करने को लेकर ज्ञापन दिया गया था।

UPTET news