Advertisement

BRA Bihar University: बिहार विवि में नियम से अधिक कॉपी जांच का शिक्षकों ने किया बहिष्कार

 मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में गुरुवार की सुबह स्नातक पार्ट थ्री की कॉपी जांच का शिक्षकों ने बहिष्कार कर दिया। शिक्षकों का कहना था कि नियम के विपरीत उनसे 50 से 60 कॉपी प्रतिदिन

जांचने का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि , 25 से 30 कॉपी जांचने का प्रावधान है। इसबार ओएमआर सीट पर माक्र्स दर्ज करना है । इसमें और अधिक समय लग रहा है। ऐसे में एक दिन में 50 कॉपियों की जांच करना संभव नहीं है। इसी का शिक्षकों ने बहिष्कार किया। साथ ही प्रति कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

प्रति कुलपति ने बुलाई परीक्षा बोर्ड की बैठक

 इधर, प्रति कुलपति प्रो.रवींद्र कुमार ने शिक्षकों की मांग और कॉपियों की जांच जल्द पूरी करने को लेकर आनन-फानन में परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई है। दो बजे विवि के अधिकारी इस मुद्दे को लेकर बैठक करेंगे। विरोध कर रहे शिक्षक ललितेश, दिनेश मिश्रा, विभूति, टुनटुन, पीके साही, सुनील, बबीता, सीमा, अनामिका ने कहा किक पूर्व में 30 कॉपी जांच करने को लेकर विवि की ओर से नियम बनाया गया था। पिछले वर्ष शीघ्र परिणाम जारी करने के राजभवन के दवाब के कारण परीक्षा नियंत्रक के अनुरोध पर परीक्षकों ने 30 की जगह 60 कॉपियों का जांच किया था। कहा कि अब परीक्षा नियंत्रक इसबार भी जबरन 50 कॉपी देखने का दबाव बना रहे हैं, जो गलत है। बहिष्कार करने के बाद सभी शिक्षक वापस चले गए। सभी शिक्षक नेताओं ने उन्हेंं दो जनवरी को आने को कहा।

UPTET news