Advertisement

मांग:समान काम के लिए समान वेतन को लेकर जारी रहेगी लड़ाई : विधायक

 समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों की जायज मांगों में से एक है। सरकार को चाहिए की इस पर ईमानदारी से अमल करते हुए शिक्षकों की मांग को पूरा करे। हालांकि प्रदेश में राजद महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई है फिर

भी हम शिक्षक साथियों के साथ हैं और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं। उक्त बातें सदर राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने सोमवार को प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव से वार्ता के दौरान कही। प्रो. शेखर ने कहा की एनडीए सरकार में शिक्षकों के साथ ज्यादती की जा रही है। पदाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के शोषण करने की बात भी सामने आ रही है। उन्होंने पदाधिकारियों को आगाह किया कि अगर किसी निर्दोष शिक्षक के साथ दमनात्मक रवैया अपनाया जाएगा तो इसकी खामियाजा संबंधित पदाधिकारियों को भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की मांग को पूरा करने के लिए वे शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सीएम के सामने भी इस मांग को गंभीरता से रखा जाएगा। प्रो. शेखर ने भरोसा दिलाया कि वे सदैव शिक्षकों के हित में काम करेंगे।

UPTET news