Advertisement

मांगी गई जानकारी:अप्रशिक्षित शिक्षकों काे सेवा मुक्त किया जाएगा

 सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित कर सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बीईओ नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि निदेशक (प्राशि) बिहार पटना के व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी

(स्थापना) समस्तीपुर के आदेश के आलोक में राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित कर सेवा मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों के हेडमास्टर एवं संकुल समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि सभी नियोजित शिक्षकों का माह जनवरी 2021 के अनुपस्थिति विवरणी के साथ प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, संवर्धन प्रमाण पत्र एवं दक्षता प्रमाणपत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएं। विवरणी जमा नहीं करने वाले शिक्षकों के वेतन स्थगित कर सेवा से मुक्त दिया जाएगा।

UPTET news