पटना : आज सोमवार से अनलॉक—1 लागू होने के साथ ही
शिक्षा विभाग भी रेस हो गया है। कोरोना के चलते रुकी हुई प्राथमिक शिक्षकों
की बहाली की प्रक्रिया आज से फिर शुरू कर दी गई है। इसके तहत आज शिक्षा
विभाग ने राज्य में 90 हजार प्राथमिक टीचरों की बहाली का शेड्यूल जारी कर
दिया। शिक्षकों के 90 हजार पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन
कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। बताया गया कि इसमें वैसे अभ्यर्थी, जो टेट, सीटेट या एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण हैं, वे शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने दिसम्बर में आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
शिक्षक
नियोजन की यह प्रक्रिया डीएलएड करने वालों को नियोजन से अलग रखने के
निर्णय के बाद अदालती कार्यवाही और अन्य विवादों से रोक दी गई थी। इस बीच
नियोजन प्रक्रिया से वंचित डीएलएड अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई
और कोर्ट ने डिग्री को वैध करार देते हुए बहाली में शामिल करने का फैसला
सुनाया जिसके बाद एनसीटीई ने भी राज्य सरकार को डीएलएड अभ्यर्थियों को
नियोजन में शामिल करने का मार्गदर्शन दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 90 हजार प्राथमिक शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। बताया गया कि इसमें वैसे अभ्यर्थी, जो टेट, सीटेट या एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण हैं, वे शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने दिसम्बर में आवेदन जमा कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।