Advertisement

सेकेंडरी और प्लस टू स्कूलों स्कूलों में जिला परिषद कोटि के 525 शिक्षकों की बहाली

भभुआ. सेकेंडरी और प्लस टू स्कूलों स्कूलों में जिला परिषद कोटि के 525 शिक्षकों की बहाली होगी। छठे चरण के नियोजन के तहत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों कोअगले माह नियोजन पत्र दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की वजह से रोकी गई नियोजन प्रक्रिया का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है।
बता दे कि  शिक्षकों की बहाली स्कूलों में होने से शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार आएगा। कई सेकेंडरी और प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है। इस नियोजन के बाद जिला परिषद कोटी के शिक्षकों  की संख्या में इजाफा होगा।
जिला परिषद माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और बिहार नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षक के छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की तिथि में कई बार बदलाव किया गया। बता दें कि नियोजन की प्रक्रिया 29 जुलाई 2019 को शुरू की गई थी। एक जुलाई को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके लिए पहले 28 अक्टूबर और 17 दिसंबर 2019 को अधिसूचना जारी की गई। इसके मुताबिक नियोजन की कार्रवाई 20 फरवरी तक समाप्त हो जानी थी। नए शेड्यूल के मुताबिक 20 जून को मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 14 जुलाई को नगर निकाय और 15 जुलाई को जिला परिषद में नियोजन पत्र बांटे जाएंगे। यह नियुक्ति शिक्षा विभाग के लिए सभी पंचायतों में नवी की पढ़ाई आरंभ करने को लेकर ज्यादा जरूरी है।


कई विषयों के लिए नहीं आए आवेदन
पहले  हुए काउंसिल के दौरान सेकेंडरी और प्लस टू स्कूलों में आवेदन किए हुए सैकड़ों अभ्यर्थी काउंसलिंग में नहीं पहुंचे। जिला परिषद कोटी के माध्यमिक शिक्षकों के लिए कुल 2101 आवेदन आए थे। विषयवार बात करें तो हिंदी के 20 रिक्त पदों के लिए 14,संस्कृत के 20 के विरुद्ध 7, अंग्रेजी के 28 पद के विरुद्ध 8, विज्ञान के 21 पदों के विरुद्ध 114, सामाजिक विज्ञान के 25 रिक्त पदों के विरुद्ध 1771, शारीरिक शिक्षा के 8 पदों के विरुद्ध 60, उर्दू के 6 पदों के विरुद्ध 2, संगीत के 38 पदों के 6, नृत्य के 4 पदों के विरुद्ध एक और ललित कला के 4 पदों के विरुद्ध 5 आवेदन आए थे।

UPTET news