Advertisement

फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करने वाले चार शिक्षकों पर एफआइआर

खगडि़या। जिले के गोगरी प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र पर कार्य कर रहे चार शिक्षकों पर आखिर गाज गिर ही गई। निगरानी विभाग की जांच में फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाने के बाद निगरानी ने गोगरी के चार शिक्षकों पर एफआइआर दर्ज कराई है। यह एफआइआर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक कन्हैयालाल ने गोगरी थाना में दर्ज कराई है।


गोगरी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीरवास में पदस्थापित प्रखंड नियोजित शिक्षक अमित कुमार, मध्य विद्यालय महेशखूंट की शिक्षिका अंजनी कुमारी, मध्य विद्यालय गौछारी की शिक्षिका ललिता कुमारी एवं मध्य विद्यालय पकरैल की शिक्षिका अनुपम कुमारी के विरुद्ध फर्जी प्रमाणपत्र पर फर्जी ढंग से शिक्षक नियोजित होने का आरोप लगाया गया है। इसमें अमित कुमार, पिता मटरू दास, बीरवास के रहने वाले हैं। अंजनी कुमारी, पिता विष्णुदेव पासवान, राटन पंचायत के दुखाटोला की रहने वाली है। ललिता कुमारी, पिता हर्षदेव मंडल, गौछारी की एवं अनुपम कुमारी, पिता सुधीर तिवारी, भूतौली- मालपा चौथम की रहने वाली है। गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष बीरबल प्रसाद ने कहा कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की लिखित शिकायत पर चारों शिक्षकों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इधर चार शिक्षकों पर निगरानी की कार्रवाई बाद हड़कंप मचा हुआ है।

UPTET news