Advertisement

शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर का हुआ प्रकाशन

मोतिहारी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर रोस्टर का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी रोस्टर की प्रतीक्षा में थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की नियोजन शाखा द्वारा जारी रोस्टर को देखने के लिए अभ्यर्थी बेचैन नजर आए।
हालांकि यह कार्य विलंब से हुआ है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं नियोजन इकाई को नौ सितंबर तक ही प्रेषण कर देना था। इसके बाद नियोजन इकाई द्वारा द्वारा 13 सितंबर को नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन किया जाना था। वहीं, आवेदन के लिए 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक की अवधि निर्धारित है। रोस्टर जारी करने में विलंब से अभ्यर्थी खासे परेशान थे। जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को अब गति मिलेगी। रिक्तियों के विरूद्ध आवेदन के लिए भी कवायद शुरू हो गई है। अगस्त महीने में ही रिक्तियों की सूची जारी दी गई थी। इसके मुताबिक कक्षा एक से पांच तक के लिए कुल 2966 तथा कक्षा छह से आठ के लिए कुल 905 रिक्तियां हैं। इनमें नगर परिषद, नगर पंचायत, प्रखंड एवं पंचायत शिक्षक शामिल हैं। अगर अलग-अलग नियोजन इकाईयों पर निगाह डालें तो कक्षा एक से पांच हेतु नगर परिषद के लिए 58, नगर पंचायत के लिए 75, प्रखंड के लिए 1431 तथा पंचायत के लिए 1402 रिक्तियां हैं। इसी प्रकार कक्षा छह से आठ हेतु नगर परिषद के लिए 16, नगर पंचायत के लिए 27, प्रखंड के लिए 862 तथा पंचायत के लिए शून्य रिक्तियां हैं।

UPTET news