Advertisement

मदरसा के नियोजित विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों का वेतन सरकार ने बढ़ाने का निर्णय

पटना.  मदरसा के नियोजित विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों का वेतन सरकार ने बढ़ाने का निर्णय लिया है। एक-एक शिक्षकों का करीब आठ-आठ हजार वेतन बढ़ जायेगा।


इसमें प्रधान मौलवी, सहायक शिक्षक (फाजिल/आलिम), अप्रशिक्षित/प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, आलिम पुराना/मौलवी नवीन/प्रशिक्षित इंटरमीडिएट शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने बताया कि प्रदेश के 814 मदरसों के शिक्षकों को वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा।

उपसचिव ने बताया कि प्रधान मौलवी का वेतन 12 हजार रुपए है। सरकार ने इसे बढ़ाकर 20 हजार 560 कर दिया है। इसी तरह, सहायक शिक्षक (फाजिल/आलिम) व अप्रशिक्षित/प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक का वेतन 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 19540 रुपए कर दिया गया है।


आलिम पुराना/मौलवी नवीन/प्रशिक्षित इंटरमीडिएट शिक्षकों को अभी 10 हजार रुपए मिलता है। इन्हें बढ़े हुए वेतन के रूप में 18 हजार 510 रुपए मिलेंगे। बकौल उपसचिव, मदरसों के नियोजित शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। इसकी अधिसूचना दो-तीन दिनों में जारी होगी. इसी के बाद बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

UPTET news