गया । मगध प्रमंडल के पांच जिलों में अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 67
शिक्षकों की प्रोन्नति रद किए जाने के आलोक में उनसे राशि वसूल किए जाने का
आदेश जारी किया गया है।
इनकी प्रोन्नति उच्च न्यायालय और लोकायुक्त ने पूर्व में ही रद कर दी थी। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने ऐसे शिक्षकों से प्रोन्नति के बाद ली गई राशि अधिकतम 40 किस्तों में वसूलने का आदेश दिया है। सेवानिवृत्ति की स्थिति में सेवांत लाभ से सामंजन की कार्रवाई की जाएगी। सभी शिक्षक उच्च विद्यालय के हैं। इनमें कई सेवानिवृत्त हो गए हैं, तो चार की मृत्यु हो चुकी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल और जहानाबाद को आदेश दिया गया है कि जिनकी प्रोन्नति रद की गई है, उन शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण नए सिरे से करें। 12 और 24 वषरें के उपरांत देय वरीय और प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति के लिए डीईओ को निर्देशित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि प्रमंडलीय प्रोन्नति समिति के निर्णयोपरांत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिक्षकों के लिए पांच वर्षों की सेवा पर कनीय प्रवर कोटि और सात वर्षों पर वरीय प्रवर कोटि का वेतनमान देना तय हुआ था। साथ ही वेतनमान व प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन वित्त विभाग ने वरीय एवं प्रवरण वेतनमान के भुगतान को स्थगित करते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने को कहा।
::::::::::::::::::::::::::::: इन शिक्षकों से वसूल की जाएगी राशि
गया जिला
गया में उच्च विद्यालय सिंदुआरी के शिक्षक प्रहलाद राम, अशोक उवि खरखुरा के रामरूप चौधरी, प्रोजेक्ट कन्या उवि मानपुर के कमला पासवान, अग्रवाल उच्च विद्यालय बेलागंज के शंकर रविदास, बरदा उच्च विद्यालय के ललन राम, अर्जुन राम, रंगलाल उवि शेरघाटी के सुरीठ गहलौत, शिव कुमार राय, प्रकाश विद्या मंदिर टिकारी के अर्जुन चौधरी, उवि बेल्हड़िया के रामबली मोची, उवि चाकंद के रविंद्र प्रसाद एवं राधाकृष्ण राम, उवि अमारूत के यदुनंदन चौधरी, रामसहाय उवि फतेहपुर के मुरारी दास, उवि मदरडीह के केशव पासवान, टिकारी राज इंटर विद्यालय के श्याम किशोर प्रसाद, उवि रसलपुर के बालगोविंद चौधरी, उवि गुरूआ के कामता प्रसाद, गया उवि के शिवशंकर पासवान, उवि मदरडीह के रामवृक्ष राम, उवि मदरडीह के रामप्रसाद राम, उवि डुमरिया के लालजी सरोज, टी माडल उवि बीरेंद्र प्रसाद, शहीद उच्च विद्यालय ओमप्रकाश राम, उवि तरवां के रामभुआल राम, उवि मोहनपुर के कामेश्वर मोची, उवि बुमुआर, नथुनी राम, उवि परैया के विक्रमा राम, उवि बाराचट्टी के राघवेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं।
इनकी प्रोन्नति उच्च न्यायालय और लोकायुक्त ने पूर्व में ही रद कर दी थी। क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने ऐसे शिक्षकों से प्रोन्नति के बाद ली गई राशि अधिकतम 40 किस्तों में वसूलने का आदेश दिया है। सेवानिवृत्ति की स्थिति में सेवांत लाभ से सामंजन की कार्रवाई की जाएगी। सभी शिक्षक उच्च विद्यालय के हैं। इनमें कई सेवानिवृत्त हो गए हैं, तो चार की मृत्यु हो चुकी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी गया, औरंगाबाद, नवादा, अरवल और जहानाबाद को आदेश दिया गया है कि जिनकी प्रोन्नति रद की गई है, उन शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण नए सिरे से करें। 12 और 24 वषरें के उपरांत देय वरीय और प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति के लिए डीईओ को निर्देशित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि प्रमंडलीय प्रोन्नति समिति के निर्णयोपरांत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिक्षकों के लिए पांच वर्षों की सेवा पर कनीय प्रवर कोटि और सात वर्षों पर वरीय प्रवर कोटि का वेतनमान देना तय हुआ था। साथ ही वेतनमान व प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन वित्त विभाग ने वरीय एवं प्रवरण वेतनमान के भुगतान को स्थगित करते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश को लागू करने को कहा।
::::::::::::::::::::::::::::: इन शिक्षकों से वसूल की जाएगी राशि
गया जिला
गया में उच्च विद्यालय सिंदुआरी के शिक्षक प्रहलाद राम, अशोक उवि खरखुरा के रामरूप चौधरी, प्रोजेक्ट कन्या उवि मानपुर के कमला पासवान, अग्रवाल उच्च विद्यालय बेलागंज के शंकर रविदास, बरदा उच्च विद्यालय के ललन राम, अर्जुन राम, रंगलाल उवि शेरघाटी के सुरीठ गहलौत, शिव कुमार राय, प्रकाश विद्या मंदिर टिकारी के अर्जुन चौधरी, उवि बेल्हड़िया के रामबली मोची, उवि चाकंद के रविंद्र प्रसाद एवं राधाकृष्ण राम, उवि अमारूत के यदुनंदन चौधरी, रामसहाय उवि फतेहपुर के मुरारी दास, उवि मदरडीह के केशव पासवान, टिकारी राज इंटर विद्यालय के श्याम किशोर प्रसाद, उवि रसलपुर के बालगोविंद चौधरी, उवि गुरूआ के कामता प्रसाद, गया उवि के शिवशंकर पासवान, उवि मदरडीह के रामवृक्ष राम, उवि मदरडीह के रामप्रसाद राम, उवि डुमरिया के लालजी सरोज, टी माडल उवि बीरेंद्र प्रसाद, शहीद उच्च विद्यालय ओमप्रकाश राम, उवि तरवां के रामभुआल राम, उवि मोहनपुर के कामेश्वर मोची, उवि बुमुआर, नथुनी राम, उवि परैया के विक्रमा राम, उवि बाराचट्टी के राघवेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं।