Advertisement

बीपीएससी की परीक्षा में कम पारिश्रमिक देने पर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, छपरा: बीपीएससी परीक्षा में परिश्रमिक देने पर रविवार को छपरा सेंट्रल स्कूल (घोष कॉलोनी) केंद्र पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। केंद्राधीक्षक के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
शिक्षक सुरेंद्र कुमार ¨सह ने बताया कि सीसीएस केंद्र पर केंद्राधीक्षक मैकडोनाल्ड उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं। वे परीक्षा खत्म होने के बाद शिक्षकों को पांच सौ रुपये की दर से भत्ता दे रहे थे जबकि सरकार द्वारा छह सौ रुपये का प्रावधान है। जब छह सौ रुपये मांगे तो उन्होंने कहा कि नहीं देंगे, आपको जहां जाना है जाइए। इनके खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में संजीव कुमार, गौतम मांझी, अनिल राम, नूरुल हुदा, सुरेंद्र प्रसाद ,नंदकिशोर राम, सगीर आलम, मोहम्मद नुरुद्दीन, मिथिलेश कुमार, मनोज ¨सह ,अजय दास, उषा कुमारी, आदि थे।

UPTET news