Advertisement

बकाया वेतन भुगतान को शिक्षकों ने की नारेबाजी

बक्सर। सोमवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने डीईओ कार्यालय पर नारेबाजी की। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक ने की।
शिक्षक संघ की मुख्य मांग थी कि नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान पर्व से पूर्व किया जाए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केडी ¨सह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों का बकाया भुगतान जल्द किया जाए। दुर्गापूजा और दीपावली का पर्व निकट आ चुका है। शिक्षकों को बकाया वेतन भुगतान नहीं होने से ईद और रक्षाबंधन जैसे पर्व भी यूं ही गुजर गए। लेकिन, भुगतान नहीं हुआ। शिक्षक नेता अरविन्द यादव ने बताया कि दुर्गापूजा पर्व में वेतन भुगतान नहीं होने पर शिक्षक आक्रोशित हैं। आर्थिक परेशानियों को लेकर शिक्षक आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं।

UPTET news