जिले में सितम्बर में मोबाइल एप से जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों पर बीईओ शो कॉज किया है।
इसी दौरान सिसवन के बीईओ गुलाम सरवर ने सात शिक्षकों पर शो कॉज किया
है। इसमें मिडिल स्कूल उर्दू
अलीनगर की नूर आफशा,उत्क्रमित मिडिल स्कूल
मोरवन के विवेक कुमार, एनपीएस भगवानपुर के जितेन्द्र कुमार सिंह व
योगेश्वरी कुमारी, उत्क्रमित मिडिल स्कूल कन्या मुबारकपुर के ओमप्रकाश
तिवारी, मिडिल स्कूल नोनिया पट्टी के भगवान सिंह व संगीता कुमारी व
उत्क्रमित मिडिल स्कूल माधोपुर की रीता कुमारी शामिल है। इन शिक्षकों से
बीईओ ने साक्ष्य के साथ दो दिनों के अंदर अपना जवाब मांगा है। बीईओ ने कहा
है कि अगर दो दिनों के अंदर जवाब नहीं मिला तो यह मान लिया जाएगा कि आरोप
के बचाव में कुछ भी नहीं कहना है और अनुपस्थित पाए गए तिथि का वेतन कटौती
करते हुए वरीय अफसरों के पास प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा। पिछले माह जिले में
जांच के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। उन सभी पर शो
कॉज करने का निर्देश सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ समर बहादुर सिंह ने बीईओ
को दिया था।