बाराचट्टी| मध्य विद्यालय, बरवाडीह के प्रखंड शिक्षक कृष्णा कुमार ने बीडीओ
पंकज कुमार को एक आवेदन देकर लंबित वेतन भुगतान नहीं होने पर 8 सितंबर को
बीआरसी में पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।
शिक्षक कृष्णा कुमार ने वीएसएस गठन मामले में गठित आरोप से मुक्त होने
के बाद लिखित रूप से वेतन भुगतान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आवेदन पर
विचार नहीं किया गया। इस कारण घर में खाने के लाले पड़े हैं। इस मामले पर
बीडीओ पंकज कुमार ने बताया शिक्षक का लंबित वेतन का भुगतान पांच दिनों में
होगा।