सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य
बैठक में शिक्षक नियोजन और कटाव प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री मुहैया
कराने का मुद्दा छाया रहा। बैठक प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ पप्पू की अध्यक्षता
में हुई।
बीडीओ विवेक रंजन, अबू अफसर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में
गहमागहमी के बीच बैठक संपन्न हुई। नवहट्टा पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति
सदस्य कमल नारायण गुप्ता में कोसी कटाव से प्रभावित परिवारों को राहत
सामग्री उपलब्ध कराने के मुद्दे को जमकर उछाला। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने
अंचलाधिकारी को जमकर निशाना बनाया। उनके द्वारा आंदोलन समेत अन्य बातों को
लेकर प्रमुख और अधिकारी भड़क गए। सीओ ने सदन में अमर्यादित बात नहीं करने
की नसीहत देते हुए प्राथमिकी तक की धमकी दे डाली। पूर्व बीडीओ द्वारा दो
दर्जन शिक्षकों के नियोजन मामला में की गई कार्रवाई की बाबत भी सवाल दागे
गए। प्रमुख ने कहा कि इस मामले की जांच प्रमंडलीय आयुक्त स्तर से लेकर जिला
प्रशास एवं शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। इसलिए सदन में इस
मुद्दे पर कोई आश्वासन या विचार नहीं किया जा सकता। विद्यालयों में ससमय
शिक्षकों की उपस्थिति पर भी बातें हुई। तटबंध के अंदर 24 विद्यालयों में
किए गए निरीक्षण के बाद की गई कार्रवाई पर भी सवाल दागा गया। इसमें
उपप्रमुख दीपक कुमार यादव, बीएओ मनोज कुमार, बीआरपी धनंजय कुमार झा,
सफीउल्लाह कारी, विनोद मिश्र, सरवरी खातून, नीडु रानी, मुखिया गीता देवी,
प्रणव देवी आदि मौजूद रहे।