Advertisement

अतिथि शिक्षकों के द्वितीय चरण का नियोजन 24 से

कटिहार: जिले के विभिन्न इंटर स्तरीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को कम करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अतिथि शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत 24 सितंबर से अतिथि शिक्षकों के द्वितीय चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरु होगी। माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ¨सह ने बताया कि वैसे आवेदक जिनका नाम विभाग की ओर से प्रकाशित द्वितीय मेधा सूची में अंकित है। वे अपने सभी प्रमाण पत्र के साथ 24 सितंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होंगे। उन्होंने कहा कि अगर उक्त तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा अपनी सहमति नहीं दी जाएगी या निर्धारित रजिस्टर पंजी में हस्ताक्षर नहीं होगा तो उनका दावा समाप्त हो जाएगा और मेधा सूची में आए दूसरे स्थान आने वाले अभ्यर्थियों को जगह दिया जाएगा।

UPTET news