भोजपुर : बकाये वेतन व एरियर के भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आगामी 22 सितंबर को डीइओ कार्यालय
के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नियोजित
शिक्षकों ने बुधवार को बैठक की।
संघ के अध्यक्ष गोरख नाथ ¨सह उर्फ अरूण
कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान तय किया गया कि निर्धारित
तिथि को बड़ी तादाद में नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर डीइओ कार्यालय
पहुंचेगे। संघ के नेताओं के अनुसार सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा लागू होने
के बाद हुई वेतन वृद्धि के आधार पर अप्रैल 2017 के बाद का अंतर वेतन का
भुगतान भी नहीं हुआ है जबकि इससे संबंधित विपत्र जिले को महीनों पहले भेजा
जा चुका है । शिक्षक नेताओं ने चेताया कि विभाग द्वारा हमारी मांगों पर
ध्यान नहीं दिया गया तो इसको लेकर वृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में
संघ के सचिव महिपाल ¨सह, उपाध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा, रवि कांत ¨सह, अशोक
कुशवाहा, दीपक कुमार, राजेश कुर्मा, प्रमोद कुमार , मदन कुमार, दिनेश कुमार
¨सह, प्रमोद कुमार ¨सह, सुनील कुमार ¨सह, भास्कर शर्मा, मनोज ओझा, रवींद्र
राय, बृजेश कुमार, मनोज कुमार ¨सह, अशोक कुमार, विजय कुमार ¨सह सहित
सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।