समान काम के लिए समान वेतन की मां को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही
है। सुनवाई के लिए शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं। हुसैनगंज प्रखंड के
उत्क्रमित मिडिल स्कूल कुतुब छपरा में शिक्षकों ने पांच हजार रुपए की सहयोग
राशि दी है।
इसमें इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पचलखी के भी शिक्षकों ने
भी सहयोग राशि दी है। इसमें रंजना सिंह, आशा कुमारी, रीना कुशवाहा, कुमारी
गीता, राजकुमारी, बबिता देवी, अमृता सिंह, राधेश्याम बैठा, जहां आरा, सीमा
कुमारी, बिन्दा कुमारी, नीलम कुमारी, रामाशंकर प्रसाद, रंजू कुमारी शामिल
है। इसके अलावा गोरेयाकोठी, पचरुखी, जीरादेई के भी शिक्षक सहयोग कर रहे है।
इधर गौतम कुमार मांझी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के
उपाध्यक्ष गौतम मांझी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अब तारीख पर तारीख मिलना
बन्द हो गया है । शिक्षकों की लड़ाई अब निर्णायक घड़ी मे चल रही है। इस
निर्णय से हमारे मां -बाप और बच्चे का भविष्य जुड़ा है। सिवान के सभी
प्रखंडों और खास कर हुसैनगंज के सभी शिक्षकों से निवेदन के साथ अपील है कि
आर्थिक सहयोग करें। पूर्व मे बताया जा चुका है बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने समान काम का समान वेतन
के लिए सुप्रीम कोर्ट मे देश के सबसे बड़े और महंगे वकील कपिल सिब्बल को
रखे हैं।
जिले के नबीगंज प्रखंड में सहयोग राशि देते शिक्षक।
सिटी रिपोर्टर| सीवान।
समान काम के लिए समान वेतन की मां को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल
रही है। सुनवाई के लिए शिक्षक भी सहयोग कर रहे हैं। हुसैनगंज प्रखंड के
उत्क्रमित मिडिल स्कूल कुतुब छपरा में शिक्षकों ने पांच हजार रुपए की सहयोग
राशि दी है। इसमें इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पचलखी के भी शिक्षकों ने
भी सहयोग राशि दी है। इसमें रंजना सिंह, आशा कुमारी, रीना कुशवाहा, कुमारी
गीता, राजकुमारी, बबिता देवी, अमृता सिंह, राधेश्याम बैठा, जहां आरा, सीमा
कुमारी, बिन्दा कुमारी, नीलम कुमारी, रामाशंकर प्रसाद, रंजू कुमारी शामिल
है। इसके अलावा गोरेयाकोठी, पचरुखी, जीरादेई के भी शिक्षक सहयोग कर रहे है।
इधर गौतम कुमार मांझी बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सीवान के
उपाध्यक्ष गौतम मांझी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अब तारीख पर तारीख मिलना
बन्द हो गया है । शिक्षकों की लड़ाई अब निर्णायक घड़ी मे चल रही है। इस
निर्णय से हमारे मां -बाप और बच्चे का भविष्य जुड़ा है। सिवान के सभी
प्रखंडों और खास कर हुसैनगंज के सभी शिक्षकों से निवेदन के साथ अपील है कि
आर्थिक सहयोग करें। पूर्व मे बताया जा चुका है बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने समान काम का समान वेतन
के लिए सुप्रीम कोर्ट मे देश के सबसे बड़े और महंगे वकील कपिल सिब्बल को
रखे हैं।
स्कूल के 5 शिक्षकों ने संघ को भेजी सहायता राशि
बसंतपुर | नबीगंज के शिक्षकों द्वारा कानूनी लड़ाई में सहयोग के
लिए राज्य संघ को सहायता राशि भेजने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को नबीगंज
के नया प्राथमिक विद्यालय लखनौरा मकड़ी टोला के 5 शिक्षकों ने प्रखंड
शिक्षक संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह के माध्यम से बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ के खाते में 1 हजार 5 सौ 1 रुपए ट्रांस्फर कराए। हेडमास्टर बेबी
कुमारी, बाला किरण कुमारी, संतोष कुमार सिंह, सर्वानंद राम व पूनम कुमारी
ने सहायता राशि भेजी। इससे पहले भी संघ की प्रखंड इकाई ने 5 हजार व 21 हजार
की सहायता राशि राज्य शिक्षक संघ को भेज चुकी है।