Advertisement

शिक्षक को बीपीएससी परीक्षा में मिला 272 रैंक

चक्रधरपुर| चक्रधरपुर रेलवे इंग्लिश स्कूल के पूर्व भूगोल शिक्षक शैलेश कुमार ने बिहार पब्लिक सेलेक्शन कमिशन (बीपीएससी) में 272 रैंक प्राप्त किया है।
रेलवे के पोर्टरखोली में रहने वाले शैलेश कुमार ने बताया कि वे बिना किसी तैयारी के ही परीक्षा में शामिल हुए थे। वे वर्तमान में वीर कुंवर सिंह कॉलेज आरा बिहार में सहायक प्राध्यापक के तौर पर नियुक्त हैं, जहां वह बच्चों को भूगोल पढ़ाते हैं। केवल बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते ही परीक्षा क्लीयर कर लिया। कभी भी बीपीएससी परीक्षा के लिए स्पेशल कोचिंग या फिर घर में समय नहीं दिया। उनका मुख्य विषय भूगोल और समाजशास्त्र था।

UPTET news