उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड टीचर के 10768 पदों पर वैकेंसी निकाली है। टीचर जॉब के इच्छुक उम्मीदवार 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए 04 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। आवेदन 14 जून की जगह 18 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। आयोग के मुताबिक अब चार जून से चौदह जून को ऑनलाइन शुल्क जमा करने तथा परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 जून 2018 तक संशोधित की गई है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए आयोग ने पहले निर्धारित 21 जिलों के अतिरिक्त 18 नए जिलों अर्थात कुल 39 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।