Advertisement

स्कूलों में शिक्षकों कमी दूर करेंगे अतिथि शिक्षक

मधेपुरा। प्लस टू स्कूलों व्याप्त शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों के बहाली की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के राजकीय, राजकीयकृत और उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली किए जाएंगे।
इसके लिए जिले के 23 पुराने प्लस टू विद्यालयों के अलावा 63 उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में भी विभिन्न विषयों के स्वीकृत रिक्त पदों पर आरक्षण नियमों के तहत अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेस प्रसाद मंडल ने बताया कि कुल पांच विषयों के लिए विभिन्न स्कूलों से प्राप्त रिक्त के आधार पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञापन का प्रकाशन किया जाएगा। डीईओ के अनुमोदन के उपरांत संबंधित स्कूल के प्राचार्य अतिथि शिक्षकों की सेवा ले सकेंगे। गणित, अंग्रेजी, फिजिक्स, रसायन शास्त्र, जंतुविज्ञान और वनस्पति विज्ञान विषयों के पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि 23 प्लस टू स्कूलों के अलावे 63 उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की रिक्ति पदों की जानकारी मांगी गई है।


इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की होगी नियुक्ति :  जिले के 23 प्लस टू स्कूलों के अलावा 63 उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। शहर के टीपी कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल, रासबिहारी प्लस टू स्कूल, केशव कन्या प्लस टू, बीएल प्लस टू मुरलीगंज, महावीर रानीपट्टी प्लस टू स्कूल टिकुलिया विसनपुर, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू कुमारखंड, जवाहर प्लस टू स्कूल रामनगर बेला कुमारखंड में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। गोरेलाल प्लस टू स्कूल कबियाही शंकरपुर, कारी अनंत प्लसटू स्कूल मधैली बाजार, श्री दुर्गा प्लस टू स्कूल घैलाढ़, सोनाय अनूप प्लस टू स्कूल भान टेकठी, घैलाढ़ और भातुसाह हाईस्कूल हथिऔंधा बिहारीगंज में अतिथि शिक्षक बहाल किए जाएंगे। बिहारीगंज के ही आदर्श प्लस टू स्कूल बभनगामा, कन्या हाईस्कूल बिहारीगंज, मधुराम प्लस टू स्कूल ग्वालपाड़ा और रामहंस हाईस्कूल चतरा ग्वालपाड़ा में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के विजया स्मारक प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू स्कूल, हाईस्कूल आलमनगर खापुर, राजकीयकृत प्लस टू स्कूल शाहजादपुर उदाकिशुनगंज, रघुनाथ प्लस टू स्कूल कलासन चौसा और वासुदेव हाईस्कूल नयाटोला पुरैनी में अतिथि शिक्षकों की तैनाती होगी।

UPTET news