Advertisement

राजनीतिक व्यक्ति की अनुशंसा पर शिक्षकों की बहाली

मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग में राजनेताओं के इशारे पर नियुक्ति होने का पर्दाफाश हुआ है। बिना विज्ञापन व रिक्ति के ही निम्न अवर शिक्षा सेवा (महिला संवर्ग) में नियुक्ति की गई। मामला करीब 37 वर्ष पूर्व का है। शिक्षक बहाली की सीबीआइ जांच से पूरा मामला सामने आ सका है।
सीबीआइ की रिपोर्ट पर तिरहुत प्रमंडल के 10 शिक्षकों को पिछले दिनों बर्खास्त किया गया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को इस मामले में जांच का आदेश दिया है।
तत्कालीन तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने अवैध तरीके से बहाल 27 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 10 शिक्षकों की सेवा से बर्खास्त की गई। वहीं 17 सेवानिवृत शिक्षकों के खिलाफ 43 बी के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी। मुजफ्फरपुर से चार, वैशाली से चार और बेतिया से 2 शिक्षक को बर्खास्त किया गया।

बता दें कि 1980 में विद्यालय निरीक्षिका ने विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की थी। इन्हें प्रमंडल के विभिन्न राजकीय स्कूल व ट्रेनिंग कॉलेजों में भेजा गया था। बहाली के बाद से नियुक्ति प्रक्रिया पर अंगुली उठने लगी। नियुक्ति में गड़बड़ी को देख हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआइ से कराई। 1995 से 2005 तक मामले की जांच हुई। सीबीआइ ने हाई कोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि नियुक्ति के मापदंड को पूरा नहीं किया गया। बिना विज्ञापन जारी किए बहाली की गई थी। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि बिना विज्ञापन, बिना मानक प्रक्रिया पूर्ण किये हुए राजनीतिक व्यक्ति के की अनुशंसा के आधार पर की गई है। सीबीआई जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इसके बाद एक जनहित याचिका दायर की गई। न्यायालय ने इस मामले में विभाग से रिपोर्ट तलब की। इसके बाद आनन-फानन में कार्रवाई की गई।
सीबीआइ जांच के बाद डीईओ व डीपीओ करेंगे जांच
सीबीआइ जांच रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधिकारी को जांच पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है।

इनसे किया गया जवाब तलब :
शिक्षक का नाम स्कूल का नाम
रंजना शर्मा -- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण अभ्यास पाठशाला चंदवारा
विभा रानी ---- अभ्यासशाला प्राथमिक शि.शि. महाविद्यालय चंदवारा

शुभ्रा रानी ------- प्राथमिक शि. प्रशिक्षण अभ्यास पाठशाला रामबाग

UPTET news