Advertisement

वेतन भुगतान में देरी से शिक्षकों में आक्रोश

जमुई। इन दिनों जिले भर के नियोजित शिक्षकों को वेतन के लिए प्रतिदिन जिला शिक्षा भवन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आलम यह है कि दोपहर बाद दर्जनों शिक्षक जिला शिक्षा भवन पहुंच जाते हैं और इस बात की जानकारी जुटाने में लगे रहते हैं कि उनके वेतन का भुगतान कब तक हो जाएगा।
लगभग छह हजार शिक्षकों का वेतन लंबित है। जबकि पटना वित्त विभाग द्वारा एक माह पूर्व ही वेतन की राशि जिले में भेज दी गई है। फिर भी प्रखंड कार्यालय और जिला स्थापना शाखा की लापरवाही के कारण छह हजार शिक्षकों का वेतन नहीं मिल पा रहा है। जानकारी के अनुसार स्थापना डीपीओ रंजीत पासवान अवकाश पर हैं इसके साथ ही उनके अधिनस्थ कर्मी आचार्या भी अवकाश पर हैं। ऐसे में वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों को और इंतजार करना पड़ सकता है। वेतन भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों में आक्रोश देखा जा रहा है जिसका एक नमूना मंगलवार को जिला शिक्षा भवन में उस वक्त देखने को मिला जब झाझा के शिक्षक नेता युगल यादव व सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व कुछ शिक्षक झाझा से जमुई पहुंचे। उन्होंने वेतन भुगतान होने के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि डीपीओ के अवकाश पर जाने के कारण वेतन में विलंब हो रहा है। मालूम हो कि 28 अप्रैल तक यदि शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाता है तो 29 व 30 अप्रैल को बैंकों में अवकाश है। वहीं एक मई को मजदूर दिवस होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। यानि यदि दो दिन और वेतन भुगतान में देरी हुई तो अप्रैल भी बीत जाएगा। ऐसे में शिक्षकों के पास आंदोलन के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

UPTET news