सुपौल। प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य
प्रसाद यादव की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई। प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिस विद्यालय में चहारदीवारी नहीं
है, वहां नापी करवा कर तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन जमा करें ताकि इसकी
सूची जल्द जिला को भेजी जाए।
उन्होंने शिक्षकों को ड्रेस कोड का पालन करते
हुए विद्यालय आने का निर्देश दिया। बोले कि ड्रेस कोड का पालन नहीं
करनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि संकुल स्तरीय टॉप
टेन बच्चों की सूची बीआरसी में अवश्य जमा कर दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता
अभियान में शिक्षक-शिक्षिका की सहभागिता अनिवार्य है। इसे गंभीरता से लें
ताकि लोग शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक हो सके। बोले कि स्वच्छ भारत
अभियान के तहत शिक्षक सुबह से ही अभिभावकों को शौचालय निर्माण करने के लिए
प्रेरित करें। बच्चों के नामांकन प्रक्रिया के तहत इस माह से प्रत्येक
रविवार को प्रधान अभिभावकों के साथ बैठक करें। बैठक में बीआरपी हरेराम
प्रसाद, संकुल समन्वयक प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार, श्रवण कुमार, रामकुमार
राही, अशोक यादव, मो. जफ्फर, अशोक सरदार, पंकज शर्मा, नरेन्द्र विश्वास आदि
मौजूद थे।