सहरसा। संकुल संसाधन केन्द्र कन्या मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में
संकुलाधीन विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिवसीय मासिक आवर्ती
प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ¨सह की अध्यक्षता
एवं समन्वयक बौआ रजक के संचालन में आयोजित प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा
पदाधिकारी अशोक कुमार ने बीइएसटी एप से संबंधित विस्तृत जानकारी सभी
शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गयी। इस दौरान प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी
विद्यालयों में आगामी 7 मई को शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने का सख्त
निर्देश दिया गया।
बीईओ ने शिक्षा समिति की आयोजित बैठक में छात्र-छात्राओं को दी जाने
वाली पोशाक, छात्रवृति राशि समेत अन्य आय-व्यय पर चर्चा करने तथा समिति को
अवगत कराने की बात कही। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शत-प्रतिशत
उपस्थिति, ससमय विद्यालय संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा बहाल
करने का निर्देश दिया। वहीं बिना सूचना विद्यालय से गायब रहने वाले
शिक्षकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का चेतावनी भी दी। प्रशिक्षण में
प्रखंड संसाधन सेवी गजेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ¨सह, प्रेम
चन्द्र ¨सह, दिनेश महतो के अलावा सभी प्रधानाध्यापक व संकुल के 60
शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।