लखीसराय। जिले के माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों में कार्यरत जिला
परिषद, नगर परिषद लखीसराय एवं नगर पंचायत बड़हिया नियोजन इकाई द्वारा बहाल
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन के लिए
डीपीओ स्थापना विजय कुमार मिश्रा ने सरकार से 25 करोड़ 86 लाख 50 हजार रुपये
की राशि
की डिमांड की है। डीपीओ ने माध्यमिक शिक्षा बिहार पटना के निदेशक
को 13 अप्रैल को इस संबंध में पत्र भेजकर राशि की मांग की है। डीपीओ ने नए
सत्र 2018-19 में पहली बार वेतन राशि की डिमांड की है।
नियोजन इकाई वार शिक्षकों के आंकड़े व राशि
जिला परिषद लखीसराय
माध्यमिक शिक्षक - 288, राशि - 13 करोड़ 50 लाख रुपये
उच्च माध्यमिक शिक्षक - 110, राशि - 5 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये
पुस्तकालय अध्यक्ष - 24, राशि - एक करोड़ पांच लाख रुपये
नगर परिषद, लखीसराय
माध्यमिक शिक्षक - 55, राशि - दो करोड़ 25 लाख रुपये
उच्च माध्यमिक शिक्षक - 18, राशि - 80 लाख रुपये
पुस्तकालयाध्यक्ष - 04, राशि - 18 लाख रुपये
नगर पंचायत बड़हिया
माध्यमिक शिक्षक - 36, राशि - एक करोड़ 80 लाख रुपये
उच्च माध्यमिक शिक्षक - 16, राशि - 85 लाख रुपये
पुस्तकालयाध्यक्ष - 03, राशि - 13 लाख रुपये।