Advertisement

15 जून तक इंटर स्कूलों में बहाल होंगे अतिथि शिक्षक

बांका। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे जिला के सभी 42 इंटर स्कूलों को 15 जून के पहले तक पर्याप्त संख्या में अतिथि शिक्षक मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने शनिवार को राज्यस्तरीय बैठक में सभी डीईओ को इस संबंध में आदेश जारी किया है।
पिछले साल इंटर साइंस के खराब रिजल्ट के बाद ही सरकार ने इसकी वजह जाननी चाही थी। जिसमें पता चला कि अधिकांश इंटर स्कूल में साइंस के कोई शिक्षक ही नहीं है। इसके तुरंत बाद बहाली की बात हुई। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने तक स्कूलों में साइंस के शिक्षकों की तैनाती का फैसला किया है।
------------------------

शिक्षकों को प्रति कक्षा 1000 रुपये:
कानूनी अड़चनों के कारण शिक्षकों की बहाली पर अभी रोक है। ऐसे में सरकार इस पचड़े से बचने के लिए अतिथि शिक्षक बहाल कर रही है। यह बहाली केवल इंटर शिक्षकों के लिए होगी। जिसे प्रति कक्षा एक हजार रुपया पारिश्रमिक मिलेगा। महीने में उन्हें अधिकतम 25 कक्षाएं मिलेंगी। यह बहाली गणित, भौतिकी, रसायन, बॉटनी, जूलॉजी और अंग्रेजी विषयों में ही हो सकेगी। इसके लिए आवेदक को उस विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड होना अनिवार्य है। उस विषय में एसटीईटी होने चयन में प्राथमिकता मिलेगी।
------------------------

किस-किस तिथि को पूरी होगी बहाली प्रक्रिया
पांच मई- विद्यालयों से रिक्ति की अधियाचना
12 मई- विद्यालय की रिक्ति के आधार पर जिला में रोस्टर निर्माण
18 मई- आरक्षण रोस्टर का अनुमोदन
21 मई- जिला स्तर पर विज्ञापन का प्रकाशन
22 मई से चार जून- उम्मीदवार से आवेदन प्राप्त करना
नौ जून- मेधा सूची प्रकाशन
10-13 जून- चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त करना
15 जून- विकल्प के अनुसार सेवा उपलब्ध करना
------------------------
कोट
विभागीय शिड्यूल के मुताबिक बांका में अतिथि शिक्षकों की बहाली पूरी की जानी है। स्थापना शाखा में इसकी रिक्ति जमा कराई गई है। दो सौ से अधिक शिक्षकों की तैनाती होनी है। इसकी प्रक्रिया समय पर पूरी की जाएगी।

अनिल कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका

UPTET news