गोपालगंज। प्रशासनिक कड़ाई के बाद भी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के गायब
रहने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पदाधिकारियों के निरीक्षण में अक्सर
शिक्षक गायब मिलते रहते हैं।
शुक्रवार को भी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य
विद्यालय भटवलिया का निरीक्षण करने पहुंचे प्रखंड प्रमुख देवलाल साह ने
प्रधान शिक्षक को विद्यालय से गायब पाया। विद्यालय में बच्चे भी नहीं मिले।
प्रखंड प्रमुख ने बताया कि दिन के 12 बजे वे निरीक्षण करने उत्क्रमित मध्य
विद्यालय पहुंचे तो सभी बच्चे गायब मिली। विद्यालय में एक भी छात्र नहीं
मिला। प्रधान शिक्षक भी विद्यालय में नहीं थे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के
दौरान दर्जनों ग्रामीण भी विद्यालय में पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि
प्रधान शिक्षक कभी भी समय से विद्यालय नहीं आते हैं । एमडीएम में भी भारी
पैमाने पर गड़बड़ी की जाती है । विद्यालय में ठीक से पढ़ाई भी नहीं होती है ।
निरीक्षण में अनियमितता मिलने पर प्रखंड प्रमुख ने डीपीओ को रिपोर्ट भेज
कर गायब प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।