औरंगाबाद। टीईटी एवं एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के दाउदनगर अध्यक्ष
बसंत कुमार ¨सह ने कहा है कि टीईटी शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन के
कानूनी हकदार हैं।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत राष्ट्रीय अध्यापक
शिक्षा परिषद के मापदंडों पर खरे उतरे हैं। सहायक शिक्षक का दर्जा समेत
समान काम के लिए समान वेतन का प्रस्ताव प्रधान सचिव के नेतृत्व वाली कमेटी
को देना चाहिए। समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई में बीच का कोई रास्ता
नहीं है। बीच का रास्ता नहीं होता है, कानून का रास्ता होता है। प्रवक्ता
रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, सचिव कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष
रामपदारथ ने कहा है कि सरकार को चाहिए यह हक दे। हक नहीं मिला तो आंदोलन
करेंगे।