Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च

भोजपुर । समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले वीर कुंवर ¨सह स्टेडियम से एक विशाल जुलूस निकाला।
सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए शिक्षकों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके पश्चात अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जुलूस में काफी संख्या में शिक्षकों ने शिरकत की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने कहा कि राज्य सरकार समान काम के लिए समान वेतन के मुद्दे पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायादेश के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर दी है, जिसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। इसके लिए रणनीति तय कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भोजपुर दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर संगठन के लोग एक ज्ञापन देंगे। इसके बाद सरकार के विरोध में शिक्षक सड़क पर उतरेंगे। शिक्षकों के मांगों के समर्थन में जाप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह ने कहा कि हमारे पार्टी के सांसद पप्पू यादव का भी इन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त है। विरोध मार्च के दौरान पंकज कुमार ¨सह, राजेश कुमार ¨सह, धर्मेन्द्र प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार, मो. असलम रजा, विजय ¨सह, परकेश्वर राम, सुनील ठाकुर, माया कुमारी, वंदना कुमारी, राजीव रंजन रजक, इंदु श्रीवास्तव, दुर्गेश, राधेश्याम समेत काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

UPTET news