Advertisement

वेतन के लिए नियोजित शिक्षकों ने डीपीओ को घेरा

बांका। बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर गुरुवार को डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित का घेराव किया। वेतन भुगतान की प्रक्रिया को जटिल बनाने के खिलाफ शिक्षक आक्रोशित थे।
संगठन के महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष संजय कुमार, संयोजक हेमंत कुमार दूबे, र¨वद्र यादव, विभाकर विभा, प्रमोद कुमार सहित कई शिक्षक इस मौके पर मौजूद थे। शिक्षकों ने कहा कि पूर्व से ही वेतन भुगतान को लेकर स्थापना कार्यालय सुस्त रहा। अब भुगतान की प्रक्रिया लंबी करने से शिक्षकों को बेवजह और देरी का सामना करना पड़ेगा। शिक्षकों ने कहा कि आवंटन मौजूद रहने के बाद भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना, अधिकारियों की लापरवाही है। शिक्षक संगठन ने कहा कि सरकार शुरु से शिक्षक और शिक्षा विरोधी नीति अपना रही है। कार्यालय में पूर्व से शिक्षकों के बकाये भुगतान और अंतर वेतन लंबित है। लेकिन, कार्यालय को इसे ठीक करने का समय नहीं है। लेकिन, अब बेवजह वेतन भुगतान को और जटिल बनाया जा रहा है। जिला महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव ने कहा कि अधिकारी प्रक्रिया जितनी जटिल बनाएं, उन्हें इससे लेना-देना नहीं है। लेकिन, अधिकारी शिक्षकों को समय पर वेतन देना सुनिश्चित करें। संगठन शनिवार तक शिक्षकों को वेतन देना सुनिश्चित करे नहीं तो सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। इसके पहले जिला संगठन ने स्थानीय कार्यालय में बैठक में इस संबंध में रणनीति बनाई। बैठक में प्रवक्ता प्रमोद कुमार, रामविलास ¨सह, अजय कुमार राजहंस, राजेश कुमार ¨सह, पंकज कुमार, उत्तम झा, बालेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार भाष्कर, पंकज कुमार ¨सह, मदन कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद थे। 

UPTET news